साउथ इंडिया बैंक का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 6.79 करोड़ रुपये रहा
By भाषा | Updated: May 21, 2021 19:10 IST2021-05-21T19:10:26+5:302021-05-21T19:10:26+5:30

साउथ इंडिया बैंक का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 6.79 करोड़ रुपये रहा
नयी दिल्ली 21 मई साउथ इंडिया बैंक (एसआईबी) ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ ₨6.79 करोड़ रुपये रहा।
निजी क्षेत्र के इस बैंक को पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 143.69 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
बैंक ने दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 91.62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।
एसआईबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आय 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 10.4 प्रतिशत गिरकर 2,098.25 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,341.88 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा 31 मार्च 2021 तक गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) के 6.97 प्रतिशत तक बढ़ने के साथ बैंक की संपत्ति स्थिति बिगड़ती दिखाई दे रही है। पिछली वर्ष की इसी अवधि में बैंक का एनपीए 4.98 फीसदी था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।