सोनी-ZEE का होने जा रहा है 'मेगा मर्जर', विलय सौदे को प्रतिस्पर्धा आयोग की सशर्त मंजूरी, जानें इस बारे में सबकुछ

By भाषा | Published: October 5, 2022 06:55 AM2022-10-05T06:55:17+5:302022-10-05T07:00:19+5:30

मीडिया कंपनियों सोनी और जी के विलय संबंधी घोषणा पिछले साल की गई थी। इसे अब  भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंजूरी दे दी है।

Sony zee mega merger, the Competition Commission of India grants conditional approval, know full detail | सोनी-ZEE का होने जा रहा है 'मेगा मर्जर', विलय सौदे को प्रतिस्पर्धा आयोग की सशर्त मंजूरी, जानें इस बारे में सबकुछ

Sony-ZEE के विलय को सीसीआई की मंजूरी (फाइल फोटो)

Highlights सोनी और जी के विलय को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी सीसीआई ने विलय की मंजूरी दी।दोनों बड़ी मीडिया कंपनियों की प्रस्तावित विलय की घोषणा पिछले साल सितंबर में की गयी थी।सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने कहा कि विलय के लिये सीसीआई से मिली मंजूरी से उसे खुशी है।

नयी दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को मीडिया कंपनियों सोनी और जी के विलय को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी। विलय के बाद बनने वाली इकाई देश के बड़े मीडिया समूह में से एक होगी। सीसीआई ने ट्विटर पर लिखा है कि उसने कुछ संशोधन के साथ सौदे को मंजूरी दी है। प्रस्तावित विलय की घोषणा पिछले साल सितंबर में की गयी थी।

आयोग ने कहा कि उसने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जी) और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लि. (बीईपीएल) के कल्वेर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लि. (सीएमई) के साथ विलय को कुछ संशोधन के साथ मंजूरी दी है। कल्वेर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लि. को पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लि. के नाम से जाना जाता था। फिलहाल मंजूरी का पूरा ब्योरा नहीं मिला है।

सूत्रों ने कहा कि नियामक शुरू में इस निष्कर्ष पर पहुंचा था कि इस सौदे का प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। उसके बाद दोनों पक्षों को नोटिस जारी किये गये थे। उसके फलस्वरूप दोनों पक्षों ने स्वेच्छा से कुछ प्रस्ताव दिये, जिसे नियामक ने स्वीकार कर लिया। एक निश्चित सीमा से अधिक के विलय के लिये सीसीआई से मंजूरी की जरूरत होती है।

जी लि. ने बयान में कहा, ‘‘प्रस्तावित विलय से सभी पक्षों के लिये सृजित होने वाले मूल्य को देखते हुए कंपनी ने नियामक के दिशानिर्देश के अनुसार कुछ कदम की पेशकश की है।’’

कंपनी ने यह भी कहा कि इस मामले में विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने कहा कि विलय के लिये सीसीआई से मिली मंजूरी से उसे खुशी है। कंपनी ने कहा, ‘‘अब हमें विलय के बाद नई कंपनी शुरू करने के लिये अन्य नियामकीय मंजूरी का इंतजार है...।’’

Web Title: Sony zee mega merger, the Competition Commission of India grants conditional approval, know full detail

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे