सोनू सूद समर्थित गुडवर्कर ने अमित जैन को सीईओ नियुक्त किया

By भाषा | Updated: August 23, 2021 16:53 IST2021-08-23T16:53:39+5:302021-08-23T16:53:39+5:30

Sonu Sood-backed Goodworker appoints Amit Jain as CEO | सोनू सूद समर्थित गुडवर्कर ने अमित जैन को सीईओ नियुक्त किया

सोनू सूद समर्थित गुडवर्कर ने अमित जैन को सीईओ नियुक्त किया

भारत में ब्लू और ग्रे कॉलर वर्कर्स के लिए जॉब प्लेटफॉर्म गुडवर्कर ने सोमवार को अमित जैन को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की। ब्लू कॉलर वर्कर्स से तात्पर्य कृषि, ग्रामीण और निर्माण श्रमिक जैसे क्षेत्रों से है जहां शारीरिक मेहनत का काम होता है जबकि ग्रे कॉलर रोजगार से तात्पर्य विशिष्ट क्षेत्र की जानकारी रखने वाले रोजगार से है। जैन ने क्विकरजॉब्स को शुरू से ही बनाने और इसे एक लाभदायक व्यवसाय में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गुडवर्कर को लेम्माट्री ग्रुप, अभिनेता सोनू सूद और स्कूलनेट का समर्थन प्राप्त है। लेम्माट्री के ग्रुप सीईओ ग्लेन गोर ने कहा ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि कंपनी का नेतृत्व करने के लिए हमें जो व्यक्ति मिले, वह न केवल परिणाम देने की भावना से प्रेरित हो, बल्कि पूरे भारत में लाखों युवाओं के 'जीवन को बदलने' के हमारे मूल उद्देश्य से जुड़ाव रखता हो। उनके मजबूत नेतृत्व कौशल और सहानुभूतिपूर्ण रवैये को देखते हुए, हमें विश्वास है कि उनके विचारों और रणनीतियों से गुडवर्कर के विकास में तेजी आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonu Sood-backed Goodworker appoints Amit Jain as CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे