सोनोवाल ने निर्यात लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी पक्षों से मिलकर काम करने को कहा

By भाषा | Updated: October 7, 2021 22:41 IST2021-10-07T22:41:04+5:302021-10-07T22:41:04+5:30

Sonowal asks all stakeholders to work together to achieve export target | सोनोवाल ने निर्यात लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी पक्षों से मिलकर काम करने को कहा

सोनोवाल ने निर्यात लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी पक्षों से मिलकर काम करने को कहा

कोलकाता, सात अक्टूबर बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृस्पतिवार को कहा कि 2022 तक लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर सभी संबद्ध पक्षों को सुगम बंदरगाह सेवाएं प्रदान करने के लिए मिलकर काम करना होगा।

केंद्रीय मंत्री कोलकाता डॉक और हल्दिया डॉक में 354 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आये हुए हैं।

सोनोवाल ने हितधारकों के साथ एक बैठक में कहा, ‘‘बंदरगाह निर्यात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और हमें इस वित्त वर्ष में निर्यात लक्ष्य हासिल करना है।’’

बंदरगाह में सुधार के लिए सुझाव मांगते हुए, असम के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस उद्देश्य के लिए सभी सहायता प्रदान करेगी।

कोलकाता बंदरगाह पड़ोसी देशों और पूर्वोत्तर को राष्ट्रीय जलमार्ग 1 और 2 के माध्यम से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है और अंतर्देशीय जलमार्ग के तहत इन मार्गों को विकसित करने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं।

मंत्री ने कोलकाता डॉक में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और वह अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया का दौरा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonowal asks all stakeholders to work together to achieve export target

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे