रांची, 17 मई घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने जमशेदपुर कारखाने के विभिन्न विभागों को पांच दिन के लिये बंद रखेगी और इस दौरान वार्षिक रख रखाव व मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सोमवार को भेजे पत्र में कहा कि कारखाना 18 मई से 22 मई तक बंद रहेगा।
कर्मचारियों ने 24 मई को काम पर आने को कहा गया है।
यह घोषणा कंपनी के निदेशक मंडल की 18 मई को होने वाली बैठक से पहले की गयी। निदेशक मंडल की बैठक 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष 2020-21 के वित्तीय परिणाम पर विचार और उसे मंजूरी देने के लिये हो रही है।
आंतरिक पत्र में कंपनी ने कहा, ‘‘जमशेदपुर कारखाने के कुछ विभागों को मंगलवार 18 मई, 2021 से शनिवार 2 मई, 2021 तक बंद करने का निर्णय किया गया है।’’
टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कारखाना बंद करने की पुष्टि की है और कहा है कि यह सालाना रखरखाव कार्यों के लिये है जो नियमित तौर पर होता रहता है।
प्रवक्ता के अनुसार कोरोना महामारी को काबू में लाने के लिये राज्यवापी ‘लॉकडाउन’ के समर्थन में भी यह कदम उठाया गया है।
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, जमशेदपुर के महासचिव आर के सिंह ने कहा कि कारखाने में कोविड-19 महामारी के कारण वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन घटा है। इसका कारण करीब 9,000 कर्मचारियों से लगभग 50 प्रतिशत बसों से आते हैं और इस समय 27 मई तक राज्य में ‘लॉकडाउन’ की वजह से बसें नहीं चल रही हैं।
आंतरिक पत्र में कहा गया है कि कारखाना बंद होने से प्रभावित कर्मचारी आधी अवधि के लिये आकस्मिक या ‘प्रीविलेज’ अवकाश ले सकते हैं। शेष अवधि के लिये उन्हें सामान्य वेतन मिलेगा।
कंपनी के अनुसार उन कर्मचारियों के लिये अलग से नोटिस जारी किया जाएगा जिन्हें इस दौरान अपने संबंधित विभाग या इकाई में सेवा देने की जरूरत है।
कंपनी के जमशेदपुर कारखाने में भारी वाणिज्यिक वाहनों का विनिर्माण होता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।