सोमा रॉय बर्मन बनीं 24वीं महालेखा नियंत्रक, 33 साल का है करियर

By भाषा | Published: December 1, 2019 02:49 PM2019-12-01T14:49:19+5:302019-12-01T14:49:19+5:30

इससे पहले सोमा रॉय बर्मन अतिरिक्त महालेखा नियंत्रक के पद पर थीं। 

Soma Roy Burman took charge as the new Controller General of Accounts today | सोमा रॉय बर्मन बनीं 24वीं महालेखा नियंत्रक, 33 साल का है करियर

सोमा रॉय बर्मन (एएनआई फोटो)

Highlightsइस पद पर पहुंचने वाली सातवीं महिला हैं सोमा रॉय बर्मनबर्मन ने 33 साल के करियर में विभिन्न मंत्रालयों में काम किया है.

मोदी सरकार ने 1986 बैच की भारतीय सिविल लेखा सेवा अधिकारी सोमा रॉय बर्मन को नया महालेखा नियंत्रक नियुक्त किया है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। बर्मन 24वीं महालेखा नियंत्रक हैं तथा इस पद पर पहुंचने वाली सातवीं महिला हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘सरकार ने बर्मन को महालेखा नियंत्रक नियुक्त किया है। नियुक्ति एक दिसंबर 2019 से प्रभावी है।’’

बर्मन ने 33 साल के करियर में गृह मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और नौवहन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में विभिन्न पदों पर काम किया है। इससे पहले बर्मन अतिरिक्त महालेखा नियंत्रक के पद पर थीं। 

Web Title: Soma Roy Burman took charge as the new Controller General of Accounts today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे