सौर गठबंधन का 2030 तक एक लाख करोड़ डॉलर निवेश जुटाने का लक्ष्य

By भाषा | Updated: November 10, 2021 16:48 IST2021-11-10T16:48:10+5:302021-11-10T16:48:10+5:30

Solar Alliance aims to garner $1 trillion investment by 2030 | सौर गठबंधन का 2030 तक एक लाख करोड़ डॉलर निवेश जुटाने का लक्ष्य

सौर गठबंधन का 2030 तक एक लाख करोड़ डॉलर निवेश जुटाने का लक्ष्य

नयी दिल्ली, 10 नवंबर अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) ने वर्ष 2030 तक एक लाख करोड़ डॉलर का निवेश जुटाने के लिए नॉर्डिक संस्थागत निवेशकों के साथ साझेदारी के अलावा एक निवेश परामर्श समिति के गठन की भी घोषणा की है।

आईएसए ने एक बयान में कहा कि इस सलाहकार समिति में अग्रणी संस्थागत निवेशक शामिल होंगे जो गठबंधन को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक लाख करोड़ डॉलर का निवेश जुटाने के लिए निवेशकों को गोलबंद करेंगे। इस राशि का इस्तेमाल वैश्विक एवं राष्ट्रीय स्तरों पर ऊर्जा पहुंच, ऊर्जा अंतरण और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा।

इस बयान के मुताबिक, सलाहकार समिति में अफ्रीका50, सीडीपीक्यू ग्लोबल, आईएफसी, डेवलपमेंट बैंक ऑफ सदर्न अफ्रीका, कैप्रिकॉर्न इन्वेस्टमेंट ग्रुप और टेमासेक के प्रतिनिधियों को जगह दी गई है। यह समिति सौर गठबंधन के साझेदार बनाए गए डेनमार्क के निवेश फंड आईएफयू, कॉन्किटो और वर्ल्ड क्लाइमेट फंड को कोष जुटाने के लिए मार्गदर्शन देगी।

निवेश के लिए साझेदार बनाने के पीछे आईएसए का इरादा वर्ष 2030 तक निर्धारित निवेश को जुटाने की राह आसान बनाना है। उभरते बाजारों एवं विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में सौर ऊर्जा के लिए निजी वित्त जुटाना इसका मकसद है।

आईएसए के महानिदेशक अजय माथुर ने कहा, ‘‘सलाहकार समिति के सदस्यों के पास विशाल अनुभव है और उनका मार्गदर्शन हमें विभिन्न क्षेत्रों से निवेश जुटाने में मदद करेगा।’’ इसके अलावा आईएफयू, कॉन्किटो और वर्ल्ड क्लाइमेट फंड के साथ साझेदारी भी नए अवसरों की तलाश में मददगार होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Solar Alliance aims to garner $1 trillion investment by 2030

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे