नयी दिल्ली, 12 फरवरी रियल्टी कंपनी सोभा लिमिटेड ने दिसंबर में समाप्त तिमाही में अपना एकीकृत शुद्ध मुनाफा 70 प्रतिशत घटकर 21.6 करोड़ रुपये रहने की सूचना दी है।
एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 73.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
बेंगलुरु स्थित इस रियल्टी कंपनी ने शुक्रवार को एक नियामकीय सूचना में कहा कि चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में पिछले वर्ष की इसी अवधि के 901.2 करोड़ रुपये की कुल आय के मुकाबले इस बार कुल आय घटकर 696.3 करोड़ रुपये रह गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।