चालू खरीफ सत्र में अब तक 87,392 करोड़ रुपये मूल्य में 462.88 लाख टन धान की खरीद
By भाषा | Updated: December 29, 2020 21:17 IST2020-12-29T21:17:45+5:302020-12-29T21:17:45+5:30

चालू खरीफ सत्र में अब तक 87,392 करोड़ रुपये मूल्य में 462.88 लाख टन धान की खरीद
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर सरकार ने चालू खरीफ विपणन सत्र में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 87,392 करोड़ रुपये में 462.88 लाख टन धान की खरीद की है।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सरकार किसानों से एमएसपी पर खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद जारी रखे हुये है। खरीफ विपणन सत्र अक्टूबर से शुरू होता है।
खाद्यान्नों की खरीद और बिक्री करने वाली सरकार की प्रमुख खरीद एजेंसी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 28 दिसंबर तक 462.88 लाख टन धान खरीदा है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह खरीद 370.57 लाख टन रही थी।
बयान में कहा गया, ‘‘चालू खरीफ विपणन सत्र खरीद अभियान के दौरान 87,391.98 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ लगभग 57.47 लाख किसान लाभान्वित हुये हैं।’’
अब तक खरीदे गये कुल 462.88 लाख टन धान में से अकेले पंजाब में ही 202.77 लाख टन धान की खरीद हुई है, जो कि कुल खरीद का 43.80 प्रतिशत है।
खाद्य मंत्रालय ने कहा कि 28 दिसंबर तक 69,56,291 कपास गांठों की खरीद 20,391.36 करोड़ रुपये में की गई है, जिससे 13,53,139 किसान लाभान्वित हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।