स्काई एयर, ड्रोनआचार्य, फ्लिपकार्ट मिलकर तेलंगाना में ड्रोन के जरिये वैक्सीन वितरण करेंगे
By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:41 IST2021-09-30T21:41:51+5:302021-09-30T21:41:51+5:30

स्काई एयर, ड्रोनआचार्य, फ्लिपकार्ट मिलकर तेलंगाना में ड्रोन के जरिये वैक्सीन वितरण करेंगे
मुंबई 30 सितंबर स्काई एयर और ड्रोनआचार्य मिलकर फ्लिपकार्ट एयर कंसोर्सियम के तहत तेलंगाना में ड्रोन के जरिये कोविड के रोकथाम टीकों का वितरण करेंगे।
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने इसके लिए तेलंगाना सरकार के साथ समझौता भी किया है ताकि उसकी परियोजना 'मेडिसिंस फ्रॉम द स्काई' के तहत दूरदराज के क्षेत्रों में चिकित्सा आपूर्ति के लिए ड्रोन की तैनाती सुनिश्चित की जा सके।
इस संघ में फ्लिपकार्ट, स्काई एयर, ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन, एल्टीट्यूड एंजेल और अल्टरनेटिव ग्लोबल (बैगमो के साथ साझेदारी में) शामिल हैं।
स्काई एयर ने विज्ञप्ति में बताया कि संघ की योजना एक सप्ताह में 60 जगहों पर वितरण करने की है।
स्काई एयर मोबिलिटी के सह-संस्थापक स्वप्न जक्कमपुडी ने कहा कि अगले एक सप्ताह के अंदर 60 से अधिक जगहों पर ड्रोन के माध्यम से वितरण करने की उम्मीद कर रहे हैं और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल कहा किया जा सकता है, उसका भी परीक्षण करेंगे।
ड्रोनआचार्य के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि ड्रोन के जरिये उत्पादों की आपूर्ति ई-कॉमर्स, स्वास्थ्य क्षेत्र और आपदा प्रतिक्रिया क्षेत्रों में क्रांति लाने जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।