इन छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 50 हजार 248 करोड़ रुपए बढ़ा

By भाषा | Published: June 3, 2018 01:17 PM2018-06-03T13:17:43+5:302018-06-03T13:17:43+5:30

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,758.47 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,179.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 7,410.02 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,593.32 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,719.93 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,692.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Six of top 10 companies add Rs 50248 crore in m cap | इन छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 50 हजार 248 करोड़ रुपए बढ़ा

इन छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 50 हजार 248 करोड़ रुपए बढ़ा

नई दिल्ली, 03 जूनः सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 50,248.15 करोड़ रुपये बढ़ गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सर्वाधिक बढ़ा। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। हालांकि टीसीएस, आईटीसी, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान कम हो गया।

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,758.47 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,179.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 7,410.02 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,593.32 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,719.93 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,692.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आलोच्य अवधि के दौरान एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,397.56 करोड़ रुपये बढ़कर 3,09,632.98 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,916.54 करोड़ रुपये बढ़कर 2,51,344.55 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलिवर्स का बाजार पूंजीकरण 3,045.63 करोड़ रुपये बढ़कर 3,44,110.43 करोड़ रुपये हो गया।

इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 23,919.02 करोड़ रुपये गिरकर 6,63,204.94 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,684.94 करोड़ रुपये गिरकर 3,29,210.86 करोड़ रुपये, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,867.43 करोड़ रुपये गिरकर 2,66,518.11 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 223.12 करोड़ रुपये गिरकर 2,38,063.37 करोड़ रुपये रह गया।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष स्थान पर बनी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा।

Web Title: Six of top 10 companies add Rs 50248 crore in m cap

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे