भारत के विकास के सफर में उपयुक्त बैठता है सिंगापुर: प्रधान आर्थिक सलाहकार
By भाषा | Updated: December 3, 2021 16:53 IST2021-12-03T16:53:25+5:302021-12-03T16:53:25+5:30

भारत के विकास के सफर में उपयुक्त बैठता है सिंगापुर: प्रधान आर्थिक सलाहकार
सिंगापुर, तीन दिसंबर जाने-माने अर्थशास्त्री और भारत सरकार के प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि भारत इस समय जारी सुधार प्रक्रिया और पिछले तीन दशकों के उदारीकरण से लाभान्वित होते हुए अगले 30 वर्षों में जो करेगा, सिंगापुर उस सफर में काफी उपयुक्त बैठता है।
उन्होंने सिंगापुर के एक संस्थान द्वारा बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत और उसके राज्यों को सिंगापुर के विकास कार्यक्रमों, विशेष रूप से बुनियादी ढांचे, नगरपालिका प्रबंधन, अपशिष्ट और जल प्रबंधन के साथ-साथ ऊर्जा संरक्षण संबंधी कार्यक्रमों से बहुत कुछ सीखना है।
सान्याल ने इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) और सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा ऑनलाइन आयोजित एक व्याख्यान में कहा, "ये सभी ऐसे मुद्दे हैं, जिनपर भारत को शहरी प्रणालियों के विभिन्न पैमानों पर काम करने की जरूरत है।"
भारत में सुधारों और पुनर्विकास के लिए सिंगापुर की प्रासंगिकता से जुड़े एक सवाल के जवाब में, सान्याल ने कहा, "यह (सिंगापुर) हमारे अगले 30 वर्षों के सुधारों के सफर, खासकर सेवाओं के आवंटन के लिहाज से काफी उपयुक्त बैठता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।