सीमेंस, टाटा पावर-डीडीएल ने उत्तरी दिल्ली में स्मार्ट मीटरिंग प्रौद्योगिकी लगाई

By भाषा | Updated: August 17, 2021 17:27 IST2021-08-17T17:27:34+5:302021-08-17T17:27:34+5:30

Siemens, Tata Power-DDL deploy smart metering technology in North Delhi | सीमेंस, टाटा पावर-डीडीएल ने उत्तरी दिल्ली में स्मार्ट मीटरिंग प्रौद्योगिकी लगाई

सीमेंस, टाटा पावर-डीडीएल ने उत्तरी दिल्ली में स्मार्ट मीटरिंग प्रौद्योगिकी लगाई

सीमेंस ओर टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर-डीडीएल) ने संयुक्त रूप से उत्तरी दिल्ली में दो लाख से अधिक स्मार्ट मीटरों के लिए स्मार्ट मीटरिंग प्रौद्योगिकी लगाने की घोषणा की है। सीमेंस ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘सीमेंस लि. और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. ने उत्तरी दिल्ली में दो लाख से अधिक स्मार्ट मीटरों के लिए सफलतापूर्वक स्मार्ट मीटरिंग प्रौद्योगिकी को लगाया है।’’ एक बयान में कहा गया है कि सीमेंस द्वारा लगाई गई और चालू की गई अत्याधुनिक एनर्जी आईपी मीटर डाटा प्रबंधन प्रणााली से समय पर पूरी तरह दुरुस्त बिजली मीटर का डाटा जुटाया जाता है। ग्रिड के आधुनिकीकरण की पहल के तहत एडवांस्ड मीटरिंग ढांचा (एएमआई) कार्यक्रम टाटा पावर-डीडीएल की प्रमुख रणनीतिक पहल में से है। इस प्रणाली के अमल में आने से उपभोक्ताओं को वास्तविक समय की खपत की निगरानी करने और ऊर्जा इस्तेमाल को लेकर बेहतर प्रबंधन हो सकेगा। उपभोक्ताओं को सही समय पर बिजली जाने और लोड कम होने के बारे में भी सतर्क किया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Siemens, Tata Power-DDL deploy smart metering technology in North Delhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Siemens