वित्तीय वर्ष 2020-21 में सिडबी का शुद्ध लाभ 3.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,398.28 करोड़ रुपए

By भाषा | Updated: July 16, 2021 14:40 IST2021-07-16T14:40:34+5:302021-07-16T14:40:34+5:30

SIDBI net profit up 3.6 percent to Rs 2,398.28 crore in financial year 2020-21 | वित्तीय वर्ष 2020-21 में सिडबी का शुद्ध लाभ 3.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,398.28 करोड़ रुपए

वित्तीय वर्ष 2020-21 में सिडबी का शुद्ध लाभ 3.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,398.28 करोड़ रुपए

नयी दिल्ली, 16 जुलाई सिडबी ने शुक्रवार को कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में उसका शुद्ध लाभ पिछले वित्तीय वर्ष से 3.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,398.28 करोड़ रुपए हो गया।

पिछले वित्तीय वर्ष में उसे 2,315 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की 23वीं वार्षिक आम सभा में इन परिणामों की घोषणा की गयी।

बैंक ने बताया कि सालाना आधार पर परिचालन से मिलने वाले उसके लाभ में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में मौजूदा वित्तीय वर्ष में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। उसे कुल 4,063 करोड़ रुपए का लाभ हुआ।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में उसकी ब्याज से मिलने वाली शुद्ध आय 11.5 प्रतिशत बढ़कर 3,678 करोड़ रुपए हो गयी जबकि गैर ब्याज आय मामूली रूप से कम होकर 944 करोड़ रुपए रही।

इस दौरान सिडबी की कुल आय वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में घटकर 11,165.63 करोड़ रुपए हो गयी। 2019-20 में यह 12,090.30 करोड़ रुपए थी।

सिडबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस रमन ने कहा, "सिडबी कोविड-19 की वजह से एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र के सामने आयी चुनौतियों पर ध्यान देती रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SIDBI net profit up 3.6 percent to Rs 2,398.28 crore in financial year 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे