शुभलक्ष्मी पानसे ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दिया
By भाषा | Updated: January 12, 2021 14:32 IST2021-01-12T14:32:44+5:302021-01-12T14:32:44+5:30

शुभलक्ष्मी पानसे ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दिया
नयी दिल्ली, 12 जनवरी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने मंगलवार को कहा कि उसकी स्वतंत्र निदेशक शुभलक्ष्मी पानसे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, ताकि वह कैन फिन होम्स में अपनी भूमिका जारी रख सके।
शुभलक्ष्मी पानसे को जुलाई 2017 में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया था।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने बताया कि चूंकि दोनों कंपनियां प्रतिस्पर्धी हैं, इसलिए कॉरपोरेट प्रशासन के सिद्धांतों के अनुसार दोनों कंपनियों में से किसी के साथ पानसे बनी रह सकती थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।