शॉपिंग मॉल ने देश भर में टीकाकरण केंद्रों के तौर पर इस्तेमाल किए जाने का प्रस्ताव दिया

By भाषा | Updated: May 7, 2021 22:33 IST2021-05-07T22:33:33+5:302021-05-07T22:33:33+5:30

Shopping malls proposed to be used as vaccination centers across the country | शॉपिंग मॉल ने देश भर में टीकाकरण केंद्रों के तौर पर इस्तेमाल किए जाने का प्रस्ताव दिया

शॉपिंग मॉल ने देश भर में टीकाकरण केंद्रों के तौर पर इस्तेमाल किए जाने का प्रस्ताव दिया

मुंबई, सात मई स्थानीय लॉकडाउन की वजह से देश के ज्यादातर हिस्सों में बंद पड़े शॉपिंग मॉल ने लोगों को कोविड-19 के टीके की खुराक देने के लिए अपने परिसरों का टीकाकरण केंद्र के तौर पर इस्तेमाल किए जाने का प्रस्ताव दिया ताकि टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ायी जा सके।

शॉपिंग सेंटर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (एससीएआई) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि नवी मुंबई के नगर निकाय ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले एक मॉल में कार में आए लोगों को वाहन में ही बैठे टीका लगाने का अभियान चलाने का फैसला किया है और ऐसा दूसरी जगहों पर भी किया जाना चाहिए।

मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी पहले ही अपने एक बेकार पड़े पार्किंग क्षेत्र को टीकाकरण अभियान केंद्र में बदल चुके हैं जहां लोगों को कार में बैठे-बैठे ही टीका लगाया जाता है। कार के मालिकों को वाहनों के लिए 60 रुपए का पार्किंग शुल्क देना पड़ता है।

एससीएआई ने बयान में कहा कि उसने "जन सुरक्षा और स्वास्थ्य के व्यापक हित'' में अपनी संरचनाओं का इस्तेमाल करने की सिफारिश की है और उसे लगता है कि इस कदम से सरकार के प्रयासों को तेज करने तथा संक्रमण की प्रसार श्रृंखला को तोड़ने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shopping malls proposed to be used as vaccination centers across the country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे