नयी दिल्ली, 12 जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) ने संभावित बोलीदाताओं के लिए वित्तीय सूचना उपलब्ध कराने को लेकर व्यवस्था की है। एससीआई के विनिवेश की तैयारी चल रही है।
सरकार कंपनी में अपनी समूची 63.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है। साथ ही वह प्रबंधन नियंत्रण का भी स्थानांतरण करेगी।
वित्तीय सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्था के तहत बोली लगाने वाली कंपनियों को कंपनी के बारे में विस्तृत वित्तीय सूचना प्राप्त करने में मदद मिलेगी। साथ ही बोलीदाता वित्तीय बोली लगाने से पहले वित्तीय देनदारियों, अनुबंधों तथा अन्य संबद्ध सामग्री की जांच कर सकेंगे।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि सौदे के सलाहकार आरबीएसए एडवाइजर्स की सलाह के बाद कंपनी ने आज बोलीदाताओं के लिए यह व्यवस्था शुरू की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।