Share Market News: कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिरा
By भाषा | Updated: June 14, 2019 10:55 IST2019-06-14T10:55:47+5:302019-06-14T10:55:47+5:30

बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक 172.05 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 39,569.31 अंक पर चल रहा है।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच शुक्रवार को शेयर बाजारों की शुरुआत धीमी रही। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की गिरावट देखी गयी। ब्रोकरों के अनुसार दिन में थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों का रुख सावधानी भरा है।
बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक 172.05 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 39,569.31 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 50.40 अंक यानी 0.42 प्रतिशत टूटकर 11,863.65 अंक पर चल रहा है। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 39,741.36 अंक पर और एनएसई निफ्टी 11,914.05 अंक पर बंद हुआ था।
विशेषज्ञों के अनुसार बृहस्पतिवार को ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हमले के बाद कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू बाजार में धीमा रुख देखा गया। इसके अलावा अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चिता बनी हुई है। ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.62 प्रतिशत चढ़कर 61.69 डॉलर प्रति बैरल रहा। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 172.35 करोड़ रुपये की लिवाली की।