Share Market Updates: बीएसई सेंसेक्स में 540 प्वाइंट्स की बढ़त, निफ्टी 22,010 पर क्लोज

By आकाश चौरसिया | Published: March 21, 2024 04:22 PM2024-03-21T16:22:57+5:302024-03-21T16:51:09+5:30

Share Market Updates: शेयर मार्केट में आज बीएसई में तेजी, सेंसेक्स 540 प्वाइंट्स उठा, NSE 22,011.95 पर ट्रेंड में रहा। दूसरी तरफ बीएसई सेंसेक्स 0.75 फीसदी चढ़ा और 72,641.19 पर मार्केट ट्रेंड में रहा। 

Share Market Updates BSE Sensex gains 540 points Nifty closes at 22,010 | Share Market Updates: बीएसई सेंसेक्स में 540 प्वाइंट्स की बढ़त, निफ्टी 22,010 पर क्लोज

फाइल फोटो

HighlightsShare Market Updates: शेयर मार्केट में आज बीएसई में तेजीShare Market Updates: सेंसेक्स 540 प्वाइंट्स उठाShare Market Updates: NSE 22,011.95 पर ट्रेंड में रहा

Share Market Updates: शेयर मार्केट में आज बीएसई में तेजी, सेंसेक्स 540 प्वाइंट्स उठा, NSE 22,011.95 पर ट्रेंड में रहा। दूसरी तरफ बीएसई सेंसेक्स 0.75 फीसदी चढ़ा और 72,641.19 पर मार्केट ट्रेंड में रहा। पैन-यूरोपीय स्टॉक्स 600 सूचकांक 0.7 फीसदी ऊपर था, जो व्यापार के शुरुआती मिनटों में 510.07 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पता चलता है कि वैश्विक बाजार में भी रुझान अच्छे बने हुए हैं। इस कारण मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ। 

वॉल स्ट्रीट में बुधवार को तेजी आई, जबकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने उधार लेने की लागत को अपरिवर्तित रखा। इसके साफ संकेत दिया कि वे अभी भी 2024 के अंत तक ब्याज दरों को तीन-चौथाई प्रतिशत तक कम करने की उम्मीद कर रहे हैं। 

इसके बाद एसएंडपी 500 से प्रेरित मांग को प्रतिबिंबित करने वाले माइक्रोन टेक्नोलॉजी इंक के मजबूत राजस्व पूर्वानुमान के बाद हांगकांग, ताइवान और दक्षिण कोरिया में सूचीबद्ध तकनीकी कंपनियों में लाभ से एशिया में चालें संचालित हुईं। देश का निर्यात लगातार तीसरे महीने बढ़ने के बाद जापान का निक्केई 225 एक नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

फेड की टिप्पणियों के बाद पहली बार सोना बढ़कर 2,200 डॉलर प्रति औंस से अधिक हो गया, जबकि तेल में भी बढ़ोतरी हुई। बुधवार को 5 फीसदी से अधिक की तेजी के बाद बिटकॉइन में उतार-चढ़ाव आया।

Web Title: Share Market Updates BSE Sensex gains 540 points Nifty closes at 22,010

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे