शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, सेंसेक्स 39200 के पार, निफ्टी की भी बड़ी छलांग

By विनीत कुमार | Published: April 3, 2019 10:07 AM2019-04-03T10:07:06+5:302019-04-03T10:07:06+5:30

इससे पहले शेयर बाजार मंगलवार को 185 अंक की तेजी के साथ 39,056 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था।

share market update 3rd april Nifty Hits Record High Sensex Rises 200 Points | शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, सेंसेक्स 39200 के पार, निफ्टी की भी बड़ी छलांग

शेयर बाजार में उछाल (फाइल फोटो)

शेयर बाजार में बुधवार की सुबह तेजी वाली रही। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने बड़ी छलांग लगाई। सेंसेक्स जहां पहली बार 39,200 के पार पहुंचा वहीं निफ्टी भी कारोबार के शुरुआती कुछ मिनटों बाद 11,791 पहुंच गया। एचडीएफसी, टाट स्टील, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और यस बैंकों के शेयर में तेज उछाल देखी जा रही है। इससे पहले पिछले साल अगस्त में निफ्टी ने 11, 760 का आंकड़ा छुआ था। खबर लिखे जाने तक (सुबह-9.36 बजे तक) सेंसेक्स 39, 242 और निफ्टी 11, 752 पर है।

इससे पहले शेयर बाजार मंगलवार को 185 अंक की तेजी के साथ 39,056 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 11,700 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद तथा मजबूत धारणा से मुख्य रूप से वाहन, आईटी तथा बैंक शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। सेंसेक्स बढ़त के साथ मंगलवार को 38,988.57 अंक पर खुला। 

कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 39,121.69 अंक तक चला गया। निचले स्तर पर यह 38,846.96 अंक तक आया। पर अंत में यह 184.78 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,056.65 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 44.05 अंक या यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,713.20 अंक पर बंद हुआ था।

Web Title: share market update 3rd april Nifty Hits Record High Sensex Rises 200 Points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे