Share Market Update: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बीच शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें डिटेल

By विनीत कुमार | Updated: June 21, 2023 10:40 IST2023-06-21T10:26:36+5:302023-06-21T10:40:51+5:30

एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 63,588.31 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया।

Share Market Update 21 june 2023 sensex created a new all time high record, know details | Share Market Update: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बीच शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें डिटेल

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, सर्वकालिक उच्चस्तर पर (फाइल फोटो)

मुंबई: शेयर बाजार ने आज ऐतिहासिक ऊंचाई का छूते हुए नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। सेंसेक्स ने बुधवार सुबह कारोबार खुलने के एक घंटे के अंदर ही अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 63,588.31 अंक तक पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 63583.07 अंकों तक का था।

बहरहाल, सेंसेक्स ने आज शुरुआती कारोबार में 146 अंक की बढ़त के साथ शुरुआत की। निफ्टी में शुरुआती कारोबार में 37 अंक का उछाल नजर आया।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स ने सुबह 63,467.46 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत दिखाई। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी बढ़त के साथ 18,849.40 के लेवल पर खुला।

सात माह बाद सेंसेक्स नई ऊंचाई पर

बाद में सेंसेक्स 260.61 अंक के उछाल के साथ 63,588.31 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। करीब सात माह बाद सेंसेक्स इस स्तर पर पहुंचा है। पिछले साल एक दिसंबर को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 63,583.07 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलएंडटी, टे

दूसरी ओर अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा स्थानीय शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसे टूटकर 82.10 प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.13 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद 82.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। 

बाद में यह एक पैसे के नुकसान से 82.10 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को रुपया 82.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.57 पर था। ब्रेंट कच्चा तेल 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.10 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

Web Title: Share Market Update 21 june 2023 sensex created a new all time high record, know details

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे