Share Market: मंडे को मार्केट खुलते ही सेंसेक्स, निफ्टी चढ़ा, जानिए अब क्या है हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 28, 2025 11:51 IST2025-04-28T11:51:32+5:302025-04-28T11:51:58+5:30

Share Market:  रिलायंस इंडस्ट्रीज के मजबूत मुनाफे और एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई।

Share Market today Sensex Nifty rose as soon as market opened on Monday know what is the situation now | Share Market: मंडे को मार्केट खुलते ही सेंसेक्स, निफ्टी चढ़ा, जानिए अब क्या है हाल

Share Market: मंडे को मार्केट खुलते ही सेंसेक्स, निफ्टी चढ़ा, जानिए अब क्या है हाल

Share Market:  विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 456.05 अंक चढ़कर 79,668.58 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 112.85 अंक की बढ़त के साथ 24,152.20 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तीन प्रतिशत की तेजी आई।

महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी के शेयर भी सबसे अधिक मुनाफे में रहने वालों में शुमार रहे। एचसीएल टेक, टेक महिन्द्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, बजाज फाइनेंस और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत चढ़कर 67.04 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,952.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Web Title: Share Market today Sensex Nifty rose as soon as market opened on Monday know what is the situation now

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे