Share Market Today: बाजार खुलते ही सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2025 11:21 IST2025-07-24T11:20:00+5:302025-07-24T11:21:23+5:30
Share Market Today: अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

Share Market Today: बाजार खुलते ही सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज
Share Market Today: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सकारात्मक शुरुआत के बावजूद बीएसई सेंसेक्स अपनी गति को आगे नहीं बढ़ा सका और बाद में इसमें गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 130.92 अंक की गिरावट के साथ 82,595.72 अंक पर और एनएसई निफ्टी 23 अंक फिसलकर 25,196.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से ट्रेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे।
हालांकि, टाटा मोटर्स, इटर्नल (पूर्व में जौमेटो), सन फार्मा और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,209.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।