शेयर बाजार: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 400 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 10,000 अंक के नीचे

By भाषा | Published: March 23, 2018 11:05 AM2018-03-23T11:05:57+5:302018-03-23T11:05:57+5:30

बंबई शेयर बाजार का30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में471.44 अंक यानी1.42 प्रतिशत गिरकर32,534.83 अंक पर आ गया।

Share Market: Sensex falls more than 400 points in early trading, Nifty below 10,000 points | शेयर बाजार: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 400 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 10,000 अंक के नीचे

शेयर बाजार: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 400 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 10,000 अंक के नीचे

मुंबई, 23 मार्च। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन से आयात पर60 अरब डॉलर का शुल्क लगाए जाने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली का रुख रहा। इसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला और शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स400 अंक से अधिक गिरा।

बंबई शेयर बाजार का30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में471.44 अंक यानी1.42 प्रतिशत गिरकर32,534.83 अंक पर आ गया। इसके साथ सेंसेक्स33,000 अंक के नीचे चला गया। कल के कारोबारी दिन में सेंसेक्स129.91 अंक गिरा था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में153.45 अंक यानी1.51 प्रतिशत गिरकर9,961.30 अंक पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन से आयात पर शुल्क लगाने और चीन के जवाबी कार्रवाई की तैयारी के बाद व्यापार युद्ध की चिंताएं गहराने लगी है।

इसका असर वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों में भारी गिरावट के रूप में दिखा, जिसने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में3.54 प्रतिशत गिरा जबकि हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक2.78 प्रतिशत नीचे रहा। शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी3.06 प्रतिशत नीचे रहा।

Web Title: Share Market: Sensex falls more than 400 points in early trading, Nifty below 10,000 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे