Share Market: सेंसेक्स ने दूसरी बार 80,000 का लेवल किया पार, बजट से पहले रिकॉर्ड बना रहा शेयर बाजार

By आकाश चौरसिया | Updated: July 3, 2024 10:23 IST2024-07-03T09:53:42+5:302024-07-03T10:23:04+5:30

Stock Market: शेयर बाजार में आज सेंसेक्स खुलते ही अपने नए लेवल पर पहुंच गया है और सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये तब हुआ है, जब कुछ दिनों के बाद केंद्र सरकार बजट पेश कर सकती है।

Share Market Sensex crosses 80000 level nifty also goes up | Share Market: सेंसेक्स ने दूसरी बार 80,000 का लेवल किया पार, बजट से पहले रिकॉर्ड बना रहा शेयर बाजार

फाइल फोटो

Highlightsबजट से पहले शेयर बाजार में धूमसेंसेक्स ने नए लेवल पर पहुंचानिफ्टी भी 24,000 के आगे निकला

Stock Market: 30 कंपनियों वाले सेंसेक्स ने आज मार्केट खुलते ही दोबारा से 80000 का लेवल पार कर लिया है। वहीं, निफ्टी भी 24,000 को क्रॉस कर चुका है, दोनों के लेवल से पता चल रहा है कि मार्केट में निवेशक जमकर रुपए कूट रह हैं और सरकारी, निजी बैंक को लगातार मुनाफा हो रहा है। 

सामने दिख रही मार्केट की रिपोर्ट के हिसाब से निफ्टी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 24,286.20 पर कारोबार कर रहा है। दूसरी तरफ सेंसेक्स 0.76 फीसदी यानी 603 अंकों से 80,044 पर व्यापार कर रहा है। मार्केट में आज खुलते ही लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 

इनके अलावा बड़े पैमाने पर एचडीएफसी (HDFC) बैंक सबसे आगे है। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज 2.91% की बढ़ोतरी हुई और यह 1781 रुपए के नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। एचडीएफसी बैंक के अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक भी अपने नए लेवल पर पहुंच चका है। 

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में उछाल उसके विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) की हिस्सेदारी में 55 फीसदी से नीचे की गिरावट के बाद आया, जिससे विश्लेषकों को उम्मीद है कि मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (एमएससीआई) प्रवाह में वृद्धि होगी।

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि HDFC बैंक का स्वामित्व 55 फीसदी से नीचे चला जाता है, तो इससे MSCI वेटेज में वृद्धि हो सकती है। MSCI EM इंडेक्स में एचडीएफसी बैंक का वर्तमान भार लगभग 3.8 फीसदी का है।

वेल्थ मैनेजर नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव ने कहा, 'अगर एफआईआई अपनी हिस्सेदारी 55.50 फीसदी से घटाकर 55 फीसदी से कम कर देते हैं, तो वजन में 3.8 फीसद से 7.2 फीसद से 7.5 फीसदी तक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को एचडीएफसी के शेयर में मिल सकता है, जिससे संभावित रूप से 3.2 बिलियन से 4 बिलियन डॉलर का प्रवाह हो सकता है। 

Web Title: Share Market Sensex crosses 80000 level nifty also goes up

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे