शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 440 अंकों की भारी गिरावट के साथ खुला

By स्वाति सिंह | Published: August 5, 2019 09:29 AM2019-08-05T09:29:03+5:302019-08-05T09:44:45+5:30

अगर बीते हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 89,535 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

share market: Sensex at 36,678.07, down by 440.15 points on Monday | शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 440 अंकों की भारी गिरावट के साथ खुला

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 440 अंकों की भारी गिरावट के साथ खुला

Highlightsभारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। सेंसेक्स सोमवार को 36,678.07 पर खुला।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सप्ताह के पहले ही दिन ही सोमवार को गिरावट दर्ज हुई है। लगभग 440.15 अंकों की गिरावट के बाद के36,678.07 पर खुला।

अगर बीते हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 89,535 करोड़ रुपये की गिरावट आई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। 

शीर्ष दस कंपनियों में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। 

एसबीआई का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 30,388.3 करोड़ रुपये घटकर 2,75,279.64 करोड़ रुपये पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 18,952.5 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,50,674.86 करोड़ रुपये रह गया। 

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,774.8 करोड़ रुपये घटकर 6,05,627.15 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह एचडीएफसी की बाजार हैसियत 7,660.34 करोड़ रुपये घटकर 3,66,471.19 करोड़ रुपये और आईटीसी की 6,995.81 करोड़ रुपये घटकर 3,24,753.23 करोड़ रुपये रह गई। 

समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 5,111.1 करोड़ रुपये घटकर 3,33,037.59 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 3,003.03 करोड़ रुपये घटकर 2,65,122.36 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में 649.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,87,873.18 करोड़ रुपये पर आ गया। 

इस रुख के उलट समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 36,491.94 करोड़ रुपये बढ़कर 8,27,794.83 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 1,493.71 करोड़ रुपये बढ़कर 3,76,145 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 764.57 अंक या 2.01 प्रतिशत टूटा। 

Web Title: share market: Sensex at 36,678.07, down by 440.15 points on Monday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे