Share Market: NSE 22,122.25 बढ़त के साथ बंद, बीएसई सेंसेक्स में 281 अंकों के साथ लगाई छलांग

By आकाश चौरसिया | Published: February 19, 2024 04:14 PM2024-02-19T16:14:43+5:302024-02-19T16:59:35+5:30

बाजार में निफ्टी 50 में कई कंपनियों के शेयर हाई पर रहे और आईआईसीआई ने भी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 243.52 रुपए पर बंद हुआ।

Share Market NSE 50 closed at 81 points Sensex fell by 0.16 percent at 2300 | Share Market: NSE 22,122.25 बढ़त के साथ बंद, बीएसई सेंसेक्स में 281 अंकों के साथ लगाई छलांग

फाइल फोटो

Highlightsबाजार में सेंसेक्स के भाव में आई उछाल और इतने अंक बढ़ाआज मार्केट में अदानी विलमर, बजाज फाइनेंस ने किया कमालदूसरी ओर शेयर मार्केट में एनएसई 50 के शेयरों ने छलांग लगाई

Share Market: बाजार के रुख ने निवेशकों दिन इन शेयरों के साथ अच्छा रहा और आज बंद हुए मार्केट में बीएसई सेंसेक्स मार्केट में 281.56 अंकों के साथ 72,708 पर बंद हुआ और एनएसई निफ्टी 81 अंक की तेजी के साथ 22,122.25 अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। 

बाजार में निफ्टी 50 में कई कंपनियों के शेयर हाई पर रहे और आईआईसीआई ने भी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 243.52 रुपए पर बंद हुआ। एचडीएफसी में भी कुछ यही रुख देखा गया, जहां 0.54 फीसदी की बढ़त हुई और उसके एक शेयर की कीमत 242.24 रुपए पर बंद हुई। वहीं, बीएसएनएल में भी 0.43 फीसदी की उछाल के साथ 25.18 रुपए पर बंद हुआ। 

एलआईसी नेट में 0.33 फीसदी की आई उछाल और मार्केट में इसके शेयर की कीमत ने 240 रुपए के साथ छलांग लगाई। दूसरी ओर टाटा एसेट मैनेजमेंट ने भी 0.58 सकारात्मक रुख से 234 रुपए की बढ़त बनाई है। एक्सिस बैंक निफ्टी बाजार में 237 रुपए के सकारात्मक संकेत के साथ बंद हुआ। इस बीच दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 22,186 के अपने सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया और दिन की शुरुआत से 81.55 या 0.37 फीसदी से ऊपरी शेयर 22,122.25 पर बंद हुआ।

इनके अलावा अदानी विलमर का आज का भाव 356 रुपए रहा, ग्रासिम इंडस्ट्री का भाव 2,168 रुपए, बजाज फाइनेंस का भाव 1,602 रुपए, यूनाइटेड स्पिरिट्स का एक शेयर 1,156 रुपए, अदानी ग्रीन एनर्जी की कीमत 1,955 रुपए पर मार्केट में बंद हुआ। 

बाजार में मजबूती देखी गई, निफ्टी मिडकैप को छोड़कर अधिकांश सूचकांक हरे रंग में बंद हुए। सभी क्षेत्रों में, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे अधिक लाभ में रहा, जो 1.87% आगे बंद हुआ, जबकि रियल्टी, पीएसयू बैंक और आईटी सूचकांक लाल निशान में दिन के अंत में बंद हुए। सभी क्षेत्रों में, तेल और गैस, फार्मा और एफएमसीजी स्टॉक चार्ट में सबसे आगे थे, जबकि रियल्टी और पीएसयू बैंक ने बढ़त खो दी।

Web Title: Share Market NSE 50 closed at 81 points Sensex fell by 0.16 percent at 2300

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे