Share Market: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 64000 और निफ्टी 19000 अंक के पार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2023 14:59 IST2023-06-28T14:58:36+5:302023-06-28T14:59:24+5:30
Share Market: तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 621.07 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 64,037.10 अंक पर पहुंच गया। हा

file photo
Share Market: घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स रिकॉर्ड 64,000 अंक तथा एनएसई निफ्टी 19,000 अंक के पार पहुंच गया। अमेरिका तथा यूरोपीय बाजारों में तेजी के बीच विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में लिवाली बढ़ने से भी बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 621.07 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 64,037.10 अंक पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट आई और यह दो बजकर 45 मिनट पर 543.15 अंक की बढ़त के साथ 63,959.18 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 193.85 अंक की बढ़त के साथ 19,011.25 अंक पर रहा। निफ्टी दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर 164.2 अंक की तेजी के साथ 18,981.60 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स शेयरों में एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, विप्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट रही।