Share Market: बाजार में ये 10 शेयर इतने मूल्य पर टूटे, नहीं बना पाए कोई नया कीर्तिमान

By आकाश चौरसिया | Published: January 18, 2024 05:14 PM2024-01-18T17:14:22+5:302024-01-18T17:58:30+5:30

बाजार में सबसे ज्यादा 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, इसमें सबसे पहला नाम एलटीआई माइंडट्री, एचडीएफसी, एनटीपीसी, टाइटन कंपनी, एशियन पैंट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंडशलेंड बैंक, अडाणी एंटरप्राइजेस, नेस्ले और आयशर मोटर्स का नाम आता है। हालांकि, एचडीएफसी बैंक का तो वैसे भी हाल खस्ता चल रहा।

Share Market decline in these 10 shares in the market here full news | Share Market: बाजार में ये 10 शेयर इतने मूल्य पर टूटे, नहीं बना पाए कोई नया कीर्तिमान

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsचडीएफसी बैंक का तो वैसे भी हाल खस्ता चल रहा, एडीआर में भी 9 फीसदी की गिरावटएलटीआई माइंडट्री आज 10.73 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआएशियन पैंट्स में 2.14 फीसदी की गिरावट देखी गई

नई दिल्ली: आज बाजार में सबसे ज्यादा 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, इसमें सबसे पहला नाम एलटीआई माइंडट्री, एचडीएफसी, एनटीपीसी, टाइटन कंपनी, एशियन पैंट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंडसइंड बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, नेस्ले और आयशर मोटर्स का नाम आता है। हालांकि, एचडीएफसी बैंक का तो वैसे भी हाल खस्ता चल रहा है क्योंकि उसकी परफॉर्मेंस दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। उसके एडीआर (अमेरिकी शेयर) में भी 9 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। 

एलटीआई माइंडट्री
एलटीआई माइंडट्री आज 10.73 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। उसकी मार्केट वैल्यू बुधवार से घटकर 5,602 रुपये एक शेयर की कीमत रह गई। यही हाल 5 दिन पहले भी था, जब इसके शेयर में बाजार में 8 फीसदी की गिरावट देखी गई थी और तब एक शेयर की मार्केट वैल्यू 6,109 रुपये थी। एनटीपीसी भी टूटकर 3.14 फीसदी के साथ 299.60 रुपये पर बंद हुआ। इसका यह रुख लगभग पिछले एक महीने से ऐसा ही है।  

एशियन पैंट्स
एशियन पैंट्स में 2.14 फीसदी की गिरावट देखी गई और मार्केट के बंद होने के साथ ही उसके एक शेयर की कीमत 3,173 रुपये ही रह गई। यही, 5 दिन पहले 3,264 रुपये रह गया था और इसके साथ ही 6 फीसदी के साथ इसका शेयर बेहद ही खराब परफॉर्मर के साथ बंद हुआ। एशियन पेंट्स ने बुधवार को दिसंबर में समाप्त तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में साल-दर-साल साल दर साल 35 फीसदी की बढ़त के साथ 1,448 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। 

टाइटन
टाइटन कंपनी का शेयर 2.41 फीसदी के साथ डिप कर गया। इसकी मार्केट बंद होने के साथ 3,737 रुपये मार्केट वैल्यू रह गई। लेकिन, यह पिछले 5 वें दिन में अच्छा कर रहा था, लेकिन अचानक से इसकी खराब होती गई। इसके साथ मार्केट कैप 34,002, वॉल्यूम सिर्फ 952513 ही रह गई।

अडानी एंटरप्राइजेज, इंडसइंड बैंक
अडानी एंटरप्राइजेज 1.55 फीसदी की कमी आई और मूल्य टूटते हुए 2,925 रुपये पर बंद हुआ। यही हाल इंडसइंड बैंक का रहा, लगभग उसके भी शेयर 1.71 फीसदी की गति के साथ थम गया और मार्केट में इसकी वैल्यू 1,615 रुपये रह गई। 

नेस्ले, आयशर मोटर्स
नेस्ले का शेयर भी 97.69 प्वाइंट्स के साथ बंद हुआ और करीब मात्र 0.50 मामूली गिरावट रही। पिछले पांच दिनों में इसके हाल अच्छे थे और रफ्तार पर मार्केट में पकड़ने के साथ, उस दौरान औसत वॉल्यूम 30.65 लाख थी। इसमें स्टॉक मुनाफे का अनुपात 26.97 फीसद था। स्टॉक की कीमत 98.10 मजबूती के साथ थी। आयशर मोटर्स 1.76 गिरावट के साथ 3,685 रुपये पर बंद हुआ। 

Web Title: Share Market decline in these 10 shares in the market here full news

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे