Share Market Close: अंतिम चरण की वोटिंग से पहले निफ्टी-सेंसेक्स डाउन, निवेशकों के 1000000 करोड़ डूबे

By आकाश चौरसिया | Updated: May 30, 2024 17:32 IST2024-05-30T17:02:06+5:302024-05-30T17:32:24+5:30

Share Market Close: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण की वोटिंग से पहले लगातार चौथे दिन निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स गिरते हुए बंद हुए। लागातार चौथे दिन निवेशकों के बाजार में 10 करोड़ रुपए डूबे गए। 

Share Market Close on 30 May Nifty and sensex both are fell by some points | Share Market Close: अंतिम चरण की वोटिंग से पहले निफ्टी-सेंसेक्स डाउन, निवेशकों के 1000000 करोड़ डूबे

फाइल फोटो

Highlightsलगातार चौथे दिन मार्केट में निवेशकोें के 10 लाख करोड़ रुपए डूब गएलोकसभा चुनाव में तस्वीर के साफ न होने से भी थोड़े साफ संकेत मिल रहे हैंहालांकि, अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी

Share Market Close: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण की वोटिंग से पहले लगातार चौथे दिन निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स गिरते हुए बंद हुए। गौरतलब है कि निफ्टी 0.95 फीसदी गिरते (−216.05) हुए 22,488.65 लेवल पर पहुंच गया। इसके अलावा बीएसई सेंसेक्स की मार्केट में हालत टाइट रही और वो भी 0.83 फीसदी गिरते हुए −617.30 से 73,885.60 के लेवल पर बंद हो गए। लागातार चौथे दिन निवेशकों के बाजार में 10 करोड़ रुपए डूबे गए। 

सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने लगातार पांचवें सत्र में नुकसान का अनुभव किया, इस अवधि में प्रत्येक में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसके परिणामस्वरूप निवेशकों को लगभग ₹10 लाख करोड़ का नुकसान हुआ।

चुनाव संबंधी निवेशकों के बीच घबराहट कम होने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में चुनाव परिणाम के बारे में अनिश्चितता बढ़ गई है। चुनाव का आखिरी चरण शनिवार 1 जून को होना है, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को शुरू होगी। चुनाव के नतीजे उसी दिन बाद में स्पष्ट हो सकते हैं।

मार्केट में पिछले कई दिनों से बिकवाली दिख रही है, क्योंकि अभी लोकसभा चुनाव के परिणाम से भी अस्थिरता, वैश्विक टेंशन, कमजोर वैश्विक संकेत भी कम होने का नाम नहीं ले रही है, इसके अलावा अभी जो कुल मार्केट वैल्यू है विदेशी संस्थागत निवेशकों की वो धीरे-धीरे कम हो रही है। जिसका असर रोजाना के शेयर बाजार में दिख रहा है। इस कारण लगातार चौथे दिन रेड प्वाइंट पर दिखा। 

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) पिछले सत्र के लगभग 4,15.1 लाख करोड़ रुपए से घटकर लगभग 410.4 लाख करोड़ रुपए हो गया, जिससे निवेशकों के एक ही सत्र में लगभग 4.7 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

NIFTY के ये शेयर, जिन्हें हुआ लाभ और हानि
निफ्टी 50 इंडेक्स में केवल 10 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जिनमें आईसीआईसीआई बैंक (1.45 फीसदी ऊपर), एक्सिस बैंक (1.06 फीसदी ऊपर) और एसबीआई (0.76 फीसदी ऊपर) शीर्ष पर रहे। निफ्टी 50 इंडेक्स में टाटा स्टील (5.19 फीसदी नीचे), टेक महिंद्रा (3.16 फीसदी नीचे) और ग्रासिम (2.87 फीसदी नीचे) के शेयर शीर्ष पर रहे।

Web Title: Share Market Close on 30 May Nifty and sensex both are fell by some points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे