अंतरिम बजट से पहले बाजार में आई तेजी, निफ्टी-सेंसेक्स में 1 फीसदी की उछाल, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

By आकाश चौरसिया | Published: January 31, 2024 04:47 PM2024-01-31T16:47:16+5:302024-01-31T17:04:36+5:30

अगर आपने आज निवेश किया है, तो बजट पेश होने से पहले आपने एक फीसदी का मुनाफा बना लिया है। निफ्टी 50 और 30 सेंसक्स बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए। 31 जनवरी, 2024 को अंतरिम बजट के तहत राष्ट्रपति ने अभिभाषण भी दिया।

Share Market: Amid political turmoil there was rise of 1 percent in the market investors in BSE got profit of so many lakh crores | अंतरिम बजट से पहले बाजार में आई तेजी, निफ्टी-सेंसेक्स में 1 फीसदी की उछाल, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsमार्केट में 1 फीसदी की उछालबीएसई में लिस्टेड कंपनियों में निवेशकों ने बनाएं 4.5 लाख करोड़लगातार दो महीनों की बढ़त के बाद दोनों बेंचमार्क में बढ़त

Share Market: अगर आपने आज निवेश किया है, तो बजट पेश होने से पहले आपने एक फीसदी का मुनाफा बना लिया है। निफ्टी 50 और 30 सेंसक्स बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए। 31 जनवरी, 2024 को अंतरिम बजट के तहत राष्ट्रपति ने अभिभाषण भी दिया।

मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि अंतरिम बजट से पहले कोई बड़ी घोषणा होने की उम्मीद कम ही है। हालांकि, सरकार विकास की गति को बनाए रखने के लिए राजकोषीय खर्च और पूंजीगत व्यय पर खासा ध्यान देगी। इनके साथ ही अमेरिकी संघ से जुड़ी नीतियों पर भी ध्यान देना होगा। इन दो दिनों में यूएस संघीय रिजर्व की नीति बनकर तैयार हो जाएगी। 

निफ्टी में 204 प्वाइंट्स यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 21,725.70 पर बंद हुआ, जबकि सेंसक्स में 0.86 फीसद की उछाल आई और यह बढ़कर 612 प्वाइंट्स हो गया, जो 71,752.11 हो गया है। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि मार्केट में सिर्फ लारसेन एंड टर्बों और टाइटेन 30 अंकों वाले सेंसक्स में नुकसान पर रहे। बीएसई मिड कैप और स्मॉल कैप में 38,797.4 और 45,763.05 की बढ़त हुई है। बीएसई मिडकैप 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 38,774.50 पर बंद हुआ और स्मॉल कैप इंडेक्स में 1.83 फीसदी की बढ़त के साथ यह 45,722.58 पर पहुंच गया है। 

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार मूल्य पिछले सत्र के 375.2 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर लगभग 379.7 लाख करोड़ रुपए हो गया, इससे हुआ ये कि निवेशकों ने एक ही सत्र में लगभग 4.5 लाख करोड़ रुपए जुटाए। सेंसेक्स ने जनवरी महीने का समापन लगभग 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ किया, जबकि निफ्टी 50 (0.03 प्रतिशत नीचे) इस महीने लगभग सपाट बंद हुआ।

Web Title: Share Market: Amid political turmoil there was rise of 1 percent in the market investors in BSE got profit of so many lakh crores

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे