Market Capitalization: बाजार पूंजीकरण 354.41 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर, निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 3.22 लाख करोड़, जानें टॉप कंपनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 14, 2023 01:27 PM2023-12-14T13:27:41+5:302023-12-14T13:29:01+5:30

Market Capitalization: एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।

share bazar sensex rupee doller Market capitalization at record level of Rs 354.41 lakh crore, investors' wealth increased to Rs 3.22 lakh crore, know about top companies | Market Capitalization: बाजार पूंजीकरण 354.41 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर, निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 3.22 लाख करोड़, जानें टॉप कंपनी

file photo

Highlightsअमेरिकी बाजार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।एफआईआई ने बुधवार को 4,710.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 3.22 लाख करोड़ रुपये हो गई।

Market Capitalization: बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में बढ़कर 354.41 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने से निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 3.22 लाख करोड़ रुपये हो गई।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी प्रमुख ब्याज दर को थथावत रखने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई। बैंक ने अगले साल ब्याज दर में तीन चौथाई अंकों की कटौती का संकेत भी दिया है। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 955.4 अंक उछलकर 70,540 के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुरुआती कारोबार में 3,54,41,617.18 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 3,22,385.27 करोड़ रुपये हो गई, जो बुधवार को 3,51,19,231.91 करोड़ रुपये थी। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, विप्रो और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे।

पावर ग्रिड, नेस्ले, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,710.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Web Title: share bazar sensex rupee doller Market capitalization at record level of Rs 354.41 lakh crore, investors' wealth increased to Rs 3.22 lakh crore, know about top companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे