Share Bazar Report today: 4,21,138.2 करोड़ रुपये फायदा, धनतेरस और दिवाली से पहले बाजार में बहार?,  सेंसेक्स में 603 अंक का उछाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2024 19:21 IST2024-10-28T19:20:51+5:302024-10-28T19:21:41+5:30

Share Bazar Report today: बाजार का व्यापक रुख सुस्ती का बना हुआ है और इसलिए निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत है।

Share Bazar Report today Profit Rs 4,21,138-2 crore market boom before Dhanteras and Diwali Sensex jumps by 603 points | Share Bazar Report today: 4,21,138.2 करोड़ रुपये फायदा, धनतेरस और दिवाली से पहले बाजार में बहार?,  सेंसेक्स में 603 अंक का उछाल

file photo

Highlights पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा। सेंसेक्स के तीस शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक तीन प्रतिशत चढ़ा।14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहने की सूचना से उसका शेयर चढ़ा।

Share Bazar Report today: शेयर बाजार में पांच कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद तेजी आने से सोमवार को निवेशकों की संपत्ति 4.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 प्रतिशत उछलकर 80,005.04 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 1,137.52 अंक या 1.43 प्रतिशत बढ़कर 80,539.81 अंक पर पहुंच गया था। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,21,138.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,41,20,059.86 करोड़ रुपये हो गया। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ''अधिक मूल्यांकन की चिंताओं के बीच पिछले सप्ताह बाजारों में तेजी से गिरावट हुई थी।’’ उन्होंने कहा कि बाजार का व्यापक रुख सुस्ती का बना हुआ है और इसलिए निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत है।

स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 603 अंक का उछाल आया। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख और घरेलू संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार लिवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी से बाजार में तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स 602.75 अंक यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 80,005.04 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय यह 1,137.52 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158.35 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,339.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम नरमी से भी बाजार धारणा को बल मिला। सेंसेक्स के तीस शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक तीन प्रतिशत चढ़ा।

निजी क्षेत्र के बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहने की सूचना से उसका शेयर चढ़ा। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और मारुति शामिल हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह लगातार बिकवाली के बाद बाजार में तेजी आई।। बैंकों के सकारात्मक परिणाम और पश्चिम एशिया में बदले की कार्रवाई को लेकर चिंता कुछ कम होने से कच्चे तेल के दाम में नरमी से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चौतरफा तेजी आगे भी बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि और कंपनियों के परिणाम बेहतर हों।

फिलहाल मांग में कमी और मार्जिन दबाव के कारण स्थिति साफ नहीं दिख रही। हमारा अनुमान है कि जिन कंपनियों के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज नहीं है और वृद्धि की संभावना है, बाजार स्थिर होने पर उनका प्रदर्शन अच्छा होगा।’’ छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.11 प्रतिशत चढ़ा जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप 0.69 प्रतिशत मजबूत हुआ।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,036.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,159.29 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 5.84 प्रतिशत नरम होकर 71.54 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 662.87 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 218.60 अंक की गिरावट आई थी।

Web Title: Share Bazar Report today Profit Rs 4,21,138-2 crore market boom before Dhanteras and Diwali Sensex jumps by 603 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे