नयी दिल्ली, 25 मार्च देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के चलते पिछले दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की सात लाख करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी डूब गई है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 740.19 अंक या 1.51 प्रतिशत के नुकसान से 48,440.12 अंक पर बंद हुआ। दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,611.32 अंक या 3.21 प्रतिशत टूट चुका है।
सेंसेक्स में जोरदार गिरावट के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो कारोबारी सत्रों में 7,00,591.47 करोड़ रुपये घटकर 1,98,75,470.43 करोड़ रुपये रह गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।