शेयर मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 269 अंक चढ़ा, रिलायंस का शेयर सर्वकालिक उच्चस्तर पर

By भाषा | Published: July 23, 2020 04:58 PM2020-07-23T16:58:59+5:302020-07-23T16:58:59+5:30

रुपया शुरुआती लाभ गंवाकर गुरुवार (23 जुलाई) को स्थिर रुख के साथ डॉलर के मुकाबले 74.75 पर बंद हुआ।

Sensex surges 269 points; Reliance hits lifetime high | शेयर मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 269 अंक चढ़ा, रिलायंस का शेयर सर्वकालिक उच्चस्तर पर

शेयर मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 269 अंक चढ़ा, रिलायंस का शेयर सर्वकालिक उच्चस्तर पर

Highlightsएशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख तथा अमेरिका-चीन तनाव की वजह से निवेश सतर्क भी हैं। चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे

रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में बढ़त से गुरुवार को सेंसेक्स 269 अंक चढ़ गया। सरकार की ओर से अर्थव्यवस्था को समर्थन के लिए एक और प्रोत्साहन की उम्मीद के बीच बाजार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 268.95 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,140.47 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.85 अंक या 0.74 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,215.45 अंक पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब तीन प्रतिशत चढ़कर अपने रिकॉर्ड स्तर 2,060.65 रुपये पर बंद हुआ। भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, आईटीसी और कोटक बैंक के शेयरों में भी लाभ रहा। वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एलएंडटी के शेयर नुकसान में रहे। आनंद राठी शेयर्स के प्रमुख शेयर शोध (बुनियादी) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि भारतीय बाजारों की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई, लेकिन एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख तथा अमेरिका-चीन तनाव की वजह से निवेश सतर्क भी हैं।

उन्होंने कहा कि इस खबर के बाद कि भारत घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन के लिए पांच क्षेत्रों को उत्पादकता से जुड़ा प्रोत्साहन देने पर विचार कर रहा है, दोपहर के कारोबार में बाजार मजबूत हुआ। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि सरकार मांग बढ़ाने के लिए और वित्तीय उपायों की घोषणा कर सकती है। इससे भी बजार को कुछ समर्थन मिला। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में लाभ दर्ज हुआ।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में चल रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया स्थिर रुख के साथ 74.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Web Title: Sensex surges 269 points; Reliance hits lifetime high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे