सेंसेक्स में तीसरे दिन भी जारी रही तेजी, 33 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ बंद

By भाषा | Published: July 25, 2018 06:59 PM2018-07-25T18:59:22+5:302018-07-25T18:59:22+5:30

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी रिकार्ड बंद स्तर से नीचे आया। यह 2.30 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,132 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,157.15 से 11,113.30 अंक के दायरे में रहा।

Sensex see growth on third day reached record high after 33 point jump | सेंसेक्स में तीसरे दिन भी जारी रही तेजी, 33 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ बंद

सेंसेक्स में तीसरे दिन भी जारी रही तेजी, 33 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ बंद

मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) घरेलू तथा विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने से बंबई शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही और सेंसेक्स 33.13 अंक की बढ़त के साथ नई रिकार्ड ऊंचाई 36,858.23 अंक पर बंद हुआ। 

कारोबारियों के अनुसार जुलाई महीने के वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों के कल समाप्त होने से पहले प्रतिभागियों के सौदा पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से बाजार में तेजी आयी।

धातु तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में नये रिकार्ड 36,947.18 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले, यह कल 36,902.06 अंक के स्तर तक गया था।

हालांकि, बाद में मुनाफावसूली से इसमें कुछ गिरावट आयी और अंत में यह 33.13 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकार्ड स्तर 36,858.23 अंक पर बंद हुआ।

अबतक तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 473.87 अंक मजबूत हो चुका है।

हालांकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी रिकार्ड बंद स्तर से नीचे आया। यह 2.30 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,132 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,157.15 से 11,113.30 अंक के दायरे में रहा।

निफ्टी कल 11,134.30 अंक के नये रिकार्ड पर बंद हुआ था।

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 104.34 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 513.78 करोड़ रुपये की लिवाली की।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कंपनियों के बेहतर परिणाम तथा अच्छे संकेतकों से रुपये में मामूली तेजी आयी और शेयर केंद्रित लिवाली देखी गयी। वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों के कल समाप्त होने से पहले बाजार प्रतिभागियों ने सतर्क रुख अपनाया।’’ 

सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई सर्वाधिक लाभ में रहा। यह 1.78 प्रतिशत मजबूत हुआ। उसके बाद अडाणी पोर्ट्स (1.53 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.49 प्रतिशत) तथा वेदांता लि. (1.30 प्रतिशत) का स्थान रहा।

लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, विप्रो, हीरो मोटो कार्प तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

वहीं जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उसमें एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, भारतीय एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एचयूएल तथा कोल इंडिया शामिल हैं।

वैश्विक स्तर पर मिला-जुला रुख रहा। संरक्षणवादी उपायों के बीच निवेशकों को यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जिएन क्लाउड जंकेर तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक का इंतजार है। 

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.02 प्रतिशत तथा जापान का निक्की 0.46 प्रतिशत मजबूत हुआ। हालांकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.04 प्रतिशत नीचे आया।

यूरो क्षेत्र में शुरुआती कारोबार में पेरिस सीएसी 40, 0.20 प्रतिशत तथा फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.02 प्रतिशत मजबूत हुए। हालांकि लंदन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत नीचे आया।

Web Title: Sensex see growth on third day reached record high after 33 point jump

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे