सेंसेक्स 200 अंक से अधिक बढ़ा, निफ्टी 15,200 के करीब

By भाषा | Updated: February 9, 2021 10:11 IST2021-02-09T10:11:42+5:302021-02-09T10:11:42+5:30

Sensex rises by more than 200 points, Nifty close to 15,200 | सेंसेक्स 200 अंक से अधिक बढ़ा, निफ्टी 15,200 के करीब

सेंसेक्स 200 अंक से अधिक बढ़ा, निफ्टी 15,200 के करीब

मुंबई, नौ फरवरी सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की लगातार आवक के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों से बाजार को समर्थन मिला।

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 233.30 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,582.07 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 70.10 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर 15,185.90 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एचसीएल टेक में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, टाइटन, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।

दूसरी ओर एसबीआई, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 617.14 अंक या 1.22 प्रतिशत बढ़कर 51,348.77 पर, और निफ्टी 191.55 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 15,115.80 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,876.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.51 फीसदी बढ़कर 61.01 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex rises by more than 200 points, Nifty close to 15,200

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे