86000 के करीब पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2024 12:15 IST2024-09-27T12:14:35+5:302024-09-27T12:15:03+5:30

Sensex reaches close to 86000, Nifty at new record level | 86000 के करीब पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

86000 के करीब पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। विदेशी पूंजी प्रवाह ने भी बाजारों को समर्थन दिया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 129.91 अंक चढ़कर 85,966.03 अंक के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 61.3 अंक की बढ़त के साथ 26,277.35 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी सबसे अधिक मुनाफे में रहे। पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.39 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 629.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2,405.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदी। 

Web Title: Sensex reaches close to 86000, Nifty at new record level

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे