39,434.72 अंक के नए रिकॉर्ड पर बाजार, मोदी की जीत की खुशी में सेंसेक्स, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2019 06:14 PM2019-05-24T18:14:13+5:302019-05-24T18:14:13+5:30

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 187 अंक की बढ़त के साथ 11,844.10 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। मोदी सरकार को निर्णायक जनादेश मिलने से निवेशकों को उम्मीद है कि आगे और नीतिगत सुधार जारी रहेंगे। इससे पहले 20 मई को सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्चस्तर पर बंद हुए थे।

Sensex rallies 623 pts, Nifty settles at 11,844; ICICI Bank gains 5% | 39,434.72 अंक के नए रिकॉर्ड पर बाजार, मोदी की जीत की खुशी में सेंसेक्स, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

एक्जिट पोल में राजग को जीत का अनुमान लगाए जाने से उस दिन बाजार में तेजी आई थी।

Highlightsविश्लेषकों का मानना है कि मोदी की अगुवाई में राजग ने अपने पहले कार्यकाल में जो सुधार उपाय किए थे, दूसरे कार्यकाल में भी वे जारी रहेंगे।वृहद माहौल में स्थिरता से कॉरपोरेट जगत को मध्यम से दीर्घावधि में वृद्धि की रणनीति बनाने और विदेशी निवेशकों में भरोसा कायम करने में मदद मिलेगी।

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत के एक दिन बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 623 अंक की छलांग से 39,434.72 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 187 अंक की बढ़त के साथ 11,844.10 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। मोदी सरकार को निर्णायक जनादेश मिलने से निवेशकों को उम्मीद है कि आगे और नीतिगत सुधार जारी रहेंगे। इससे पहले 20 मई को सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्चस्तर पर बंद हुए थे।

एक्जिट पोल में राजग को जीत का अनुमान लगाए जाने से उस दिन बाजार में तेजी आई थी। साप्ताहिक आधार पर बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,503 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी में 437 अंक की बढ़त रही। बृहस्पतिवार सुबह को सेंसेक्स, निफ्टी दोनों ने दिन में कारोबार के दौरान का अपना रिकॉर्ड स्तर छुआ था।

विश्लेषकों का मानना है कि मोदी की अगुवाई में राजग ने अपने पहले कार्यकाल में जो सुधार उपाय किए थे, दूसरे कार्यकाल में भी वे जारी रहेंगे। जेएम फाइनेंशियल ग्रुप के प्रबंध निदेशक विशाल कम्पानी ने कहा, ‘‘शानदार जीत के बाद राजग बिना किसी राजनीतिक बाध्यता के सुधारों को जारी रख सकता है।

वृहद माहौल में स्थिरता से कॉरपोरेट जगत को मध्यम से दीर्घावधि में वृद्धि की रणनीति बनाने और विदेशी निवेशकों में भरोसा कायम करने में मदद मिलेगी।’’ सेंसेक्स की कंपनियों में 26 शेयर लाभ में रहे जबकि चार में गिरावट आई। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक 5.09 प्रतिशत चढ़ा।

उसके बाद एलएंडटी, भारती एयरटेल, वेदांता तथा टाटा मोटर्स में 4.60 प्रतिशत तक का लाभ रहा। इस रुख के उलट एनटीपीसी, एचसीएल टेक, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट आई। शुक्रवार को सेंसेक्स 39,076.28 अंक पर सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद 39,476.97 अंक के उच्चस्तर तक गया। इसने 38,824.26 अंक का निचला स्तर भी छुआ।

अंत में सेंसेक्स 623.33 अंक या 1.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,434.72 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 11,748 अंक पर खुलने के बाद 11,859 अंक के उच्चस्तर पर गया। इसने 11,658.10 का निचला स्तर भी छुआ। अंत में निफ्टी 187.05 अंक या 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,844.10 अंक पर बंद हुआ।

स्मॉलकैप में 2.43 प्रतिशत, मिडकैप में 2.09 प्रतिशत और लार्जकैप में 1.61 प्रतिशत का लाभ रहा। बीएसई में 1,827 शेयर लाभ में रहे जबकि 695 में नुकसान रहा। इस बीच, शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,352.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। अमेरिका और चीन व्यापार युद्ध के बीच वैश्विक स्तर पर निवेशकों ने सतर्कता बरती हुई है। 

Web Title: Sensex rallies 623 pts, Nifty settles at 11,844; ICICI Bank gains 5%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे