सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, पावर ग्रिड छह प्रतिशत मजबूत

By भाषा | Published: February 16, 2021 05:38 PM2021-02-16T17:38:43+5:302021-02-16T17:38:43+5:30

Sensex, Nifty closed marginally lower, power grid six percent stronger | सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, पावर ग्रिड छह प्रतिशत मजबूत

सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, पावर ग्रिड छह प्रतिशत मजबूत

मुंबई, 16 फरवरी वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। उच्च स्तर पर निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आयी।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 52,516.76 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन अंत में यह 49.96 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 52,104.17 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 1.25 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 15,313.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में एक्सिस बैंक रहा। इसमें 2.42 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, एसबीआई, टीसीएस और एचयूएल में भी गिरावट दर्ज की गयी।

दूसरी तरफ, पावरग्रिड में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गयी है। जिन अन्य शेयरों में मजबूती रही, उनमें ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी शामिल हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में सुबह के कारोबार में तेजी बनी रही। लेकिन यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में कमजोर शुरूआत के समाचार आने के बाद स्थानीय बाजार की तेजी बरकरार नहीं रही। निजी बैंक, आईटी और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया जबकि मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में चमक रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को लेकर रूचि देखी गयी। इसका कारण सरकार द्वारा निजीकरण के लिये चार बैंकों को छांटने की खबर है। भारतीय बाजार पर वैश्विक प्रवृत्ति का असर दिख रहा है और हमारा अनुमान है कि कोई स्पष्ट घरेलू रुख के अभाव में यह स्थिति आगे बनी रहेगी।’’

वैश्विक शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। इसका कारण निवेशकों की नजर कई देशों में बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 टीकाकरण पर है।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया को कोस्पी बढ़त के साथ बंद हुए।

भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.24 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 72.69 पर बंद हुई।

शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 1,234.15 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex, Nifty closed marginally lower, power grid six percent stronger

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे