बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 196 अंक टूटा, निफ्टी 17,000 के स्तर से नीचे उतरा

By भाषा | Updated: November 30, 2021 16:43 IST2021-11-30T16:43:24+5:302021-11-30T16:43:24+5:30

Sensex falls 196 points under selling pressure, Nifty falls below 17,000 level | बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 196 अंक टूटा, निफ्टी 17,000 के स्तर से नीचे उतरा

बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 196 अंक टूटा, निफ्टी 17,000 के स्तर से नीचे उतरा

मुंबई, 30 नवंबर बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को वाहन और धातु के शेयरों में अंतिम क्षणों में हुई बिकवाली के कारण 196 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में निवेशकों की कमजोर धारणा से भी कारोबार प्रभावित हुआ।

कारोबारियों के मुताबिक, यूरोपीय बाजारों के नकारात्मक रुख पर खुलने से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना और कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर पैदा हुई आशंकाओं से उसे मजबूती मिली।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 900 अंक चढ़ गया था, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में यह सारी बढ़त गंवा बैठा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 195.71 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,064.87 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 70.75 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 17,000 के स्तर के नीचे 16,983.20 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत का नुकसान टाटा स्टील को उठाना पड़ा। कोटक बैंक, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए।

दूसरी तरफ पावरग्रिड, टाइटन, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हांगकांग और जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुआ।

यूरोप के शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला।

इस बीच, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसा टूटकर 75.17 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 3.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को भी बिकवाल बने रहे। शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने 3,332.21 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex falls 196 points under selling pressure, Nifty falls below 17,000 level

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे