शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 248 अंक टूटा, गोल्ड 33,020 रुपये पर

By भाषा | Published: May 29, 2019 04:53 PM2019-05-29T16:53:25+5:302019-05-29T16:53:25+5:30

Sensex ends 248 down, Nifty below 11,900; PSU banks close lower | शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 248 अंक टूटा, गोल्ड 33,020 रुपये पर

कारोबार के दौरान यह नीचे में 39,420.50 तथा ऊंचे में 39,767.93 अंक तक गया।

Highlightsसेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में एसबीआई रहा। इसमें 3.29 प्रतिशत की गिरावट रही।टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक तथा मारुति का स्थान रहा जो 2.76 प्रतिशत तक नीचे आया। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपये बढ़कर 33,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 248 अंक टूटकर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बैंक, धातु तथा वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में यह गिरावट आयी। बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला सूचकांक 247.68 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,502.05 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह नीचे में 39,420.50 तथा ऊंचे में 39,767.93 अंक तक गया। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 67.65 अंक अर्थात 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,861.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 11,836.80 व ऊंचे में 11,931.90 अंक तक गया।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में एसबीआई रहा। इसमें 3.29 प्रतिशत की गिरावट रही। उसके बाद टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक तथा मारुति का स्थान रहा जो 2.76 प्रतिशत तक नीचे आया। दूसरी तरफ सन फार्मा, टीसीएस, एचसीएल टेक तथा एचयूएल सर्वाधिक लाभ में रहे।

इनमें 2.41 प्रतिशत तक की तेजी रही। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की ताजा बिकवाली से शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा। शेयर बाजारों में उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने मंगलवार को 501.11 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 269.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

यूरोपीय सेंट्रल बैंक के बयान के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट रही। सेंट्रल बैंक ने कहा कि व्यापार तनाव यूरो क्षेत्र में वित्तीय स्थिरता के लिये सबसे बड़ा जोखिम है। एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी। वहीं शुरूआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी तीव्र गिरावट रही। 

सोने के दाम में दूसरे दिन तेजी, 150 रुपये बढ़कर 33,020 रुपये पर

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से बुधवार को दूसरे दिन सोने के भाव में तेजी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपये बढ़कर 33,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक , औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी 225 रुपये गिरकर 37,325 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और स्थानीय आभूषण कारोबारियों के लिवाली बढ़ाने से घरेलू बाजार में धारणा मजबूत रही।

कारोबारियों ने कहा कि रुपये में गिरावट से कीमती धातु की सुरक्षित विकल्प के रूप में अपील बढ़ी है। वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में , सोना बढ़कर 1,284.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी भी बढ़कर 14.47 डॉलर प्रति औंस पर रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में , 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश : 150-150 रुपये बढ़कर 33,020 रुपये और 32,850 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। हालांकि , आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर रही।

मंगलवार को सोना 100 रुपये की बढ़त के साथ 32,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं , दूसरी ओर चांदी हाजिर 225 रुपये फिसलकर 37,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर जबकि साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी का भाव 243 रुपये गिरकर 36,183 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। वहीं , दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश : 79,000 रुपये और 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। 

Web Title: Sensex ends 248 down, Nifty below 11,900; PSU banks close lower

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे