सेंसेक्स 207 अंक टूटा, निफ्टी 18,250 अंक से नीचे

By भाषा | Updated: October 27, 2021 16:35 IST2021-10-27T16:35:49+5:302021-10-27T16:35:49+5:30

Sensex down 207 points, Nifty below 18,250 points | सेंसेक्स 207 अंक टूटा, निफ्टी 18,250 अंक से नीचे

सेंसेक्स 207 अंक टूटा, निफ्टी 18,250 अंक से नीचे

मुंबई, 27 अक्टूबर एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट से बुधवार को सेंसेक्स 207 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 206.93 अंक या 0.34 प्रतिशत के नुकसान से 61,143.33 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.45 अंक या 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 18,210.95 अंक रह गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक छह प्रतिशत टूट गया। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील के शेयर भी नुकसान में रहे।

वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, सन फार्मा, इन्फोसिस, एसबीआई तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में लाभ रहा।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच बाजार में कारोबार सुस्त रहा। शुरुआत में एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से धारणा प्रभावित हुई। बाद में विभिन्न क्षेत्रों में मिलाजुला रुख देखने को मिला।’’

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, जापान के निक्की तथा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नुकसान रहा।

दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजारों में गिरावट थी।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.09 प्रतिशत के नुकसान से 84.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex down 207 points, Nifty below 18,250 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे