सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार, टाटा स्टील चार प्रतिशत चढ़ा

By भाषा | Updated: July 7, 2021 16:20 IST2021-07-07T16:20:37+5:302021-07-07T16:20:37+5:30

Sensex crosses 53,000 mark for the first time, Tata Steel rises 4 per cent | सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार, टाटा स्टील चार प्रतिशत चढ़ा

सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार, टाटा स्टील चार प्रतिशत चढ़ा

मुंबई, सात जुलाई बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 194 अंक उछलकर पहली बार 53,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। मानक सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 193.58 अंक यानी 0.37 प्रतिशत उछलकर रिकार्ड ऊंचाई 53,054.76 पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.40 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने सर्वोच्च स्तर 15,879.65 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में टाटा स्टील का शेयर रहा। इसके अलावा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और सन फार्मा में भी अच्छी तेजी रही।

दूसरी तरफ टाइटन, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा समेत अन्य शेयर नुकसान में रहें।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन के अनुसार, ‘‘दोपहर के कारोबार में धातु शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी लौटी। मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर भी निवेशकों में रुचि है क्योंकि निजी क्षेत्र के छोटे बैंकों में तेज गतिविधियां देखने को मिली।’’

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, सियोल और तोक्यो नुकसान में रहे जबकि शंघाई में तेजी रही।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex crosses 53,000 mark for the first time, Tata Steel rises 4 per cent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे