शेयर बाजार में हाहाकार: करीब एक फीसदी लुढ़का मार्केट, 355 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2019 04:12 PM2019-03-25T16:12:13+5:302019-03-25T16:12:13+5:30

अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स गिरकर 21 महीनों के निचले स्तर पर जा चुका है। अमेरिकी बाजार बॉन्ड यील्ड को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित है। दरअसल तीन महीनों की बॉन्ड यील्ड 10 साल से ज्यादा की हो चुकी है।

Sensex cracks 400 points, Nifty below 11,350 after rahul gandhi press conference | शेयर बाजार में हाहाकार: करीब एक फीसदी लुढ़का मार्केट, 355 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

प्रतीकात्मक तस्वीर

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई है। हफ्ते के शुरुआती दिन ही मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स करीब 400 अंकों तक गिर गया। हालांकि 3 बजकर 40 मिनट पर बंद होने वाला स्टॉक एक्सचेंज 355.70 अंक टूटकर बंद हुआ।

वैश्विक अर्थव्यवस्था की खराब हालत की आशंका के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में निवेशकों ने भारी बिकवाली की, जिसका असर भारत के साथ ही अन्य एशियाई बाजारों पर भी पड़ा।

शुक्रवार को सेंसेक्स 38,164.61 पर बंद होने के बाद सोमवार को 38,016.76 पर खुला और दोपहर लगभग ढ़ाई बजे 37,667 पहुंच गया। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी शुक्रवार को 11,456.90 पर बंद होने के बाद सोमवार को 11,393.65 पर खुला और यह भी गिरकर  11,311 पर पहुंच गया।

बैंकिंग और मेटल शेयर की स्थिति गंभीर-
सेंसेक्स में भी बैंकिंग काउंट पर जबरदस्त दबाव देखने को मिला है। एसएंडपी बीएसई का बैंकिंग इंडेक्स करीब 350 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव में बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई का शेयर ट्रेड कर रहा है।

बैंकिंग के अलावा मेटल काउंटर पर भी जबरदस्त बिकवाली हुई है। एसएंडपी बीएसई का मेटल इंडेक्स करीब दो फीसद तक टूट चुका है। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा पिटाई वेदांत, सेल, हिंडाल्को और एनएमडीसी के शेयरों की हुई है। 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हावी हुई मुनाफावसूली की वजह से शुक्रवार को सेंसेक्स 222.14 अंकों की गिरावट के साथ 38,164.61 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 64.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,500 के नीचे 11,456.90 पर बंद हुआ।

रुपये में आई गिरावट-
अन्य एशियाई करेंसी में आई गिरावट की वजह से डॉलर के मुकाबले रुपये में भी कमजोरी आई है। सोमवार को रुपया, डॉलर के मुकाबले 69.05 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में रुपया 68.96 पर बंद हुआ था।

Web Title: Sensex cracks 400 points, Nifty below 11,350 after rahul gandhi press conference

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे