स्वयं उपयोग को बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों का सरकार से कोयले की सामान्य आपूर्ति बनाने का आग्रह

By भाषा | Updated: December 21, 2021 18:17 IST2021-12-21T18:17:46+5:302021-12-21T18:17:46+5:30

Self-use power generation companies urge the government to make common supply of coal | स्वयं उपयोग को बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों का सरकार से कोयले की सामान्य आपूर्ति बनाने का आग्रह

स्वयं उपयोग को बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों का सरकार से कोयले की सामान्य आपूर्ति बनाने का आग्रह

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर निजी खपत के लिए बिजली उत्पादन करने वाले उत्पादकों के एक संघ ने सरकार से कोयले की आपूर्ति को पूरी तरह सामान्य बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कोयला संकट के लिए स्वतंत्र बिजली उत्पादकों को दोषी ठहराया।

निजी खपत के लिये विद्युत उत्पादन करने वाले बिजली उत्पादकों के संघ (आईसीपीपीए) ने आरोप लगाया कि स्वतंत्र बिजली उत्पादकों (आईपीपी) ने जरूरी भंडारण नहीं किया, जिससे आपूर्ति संकट पैदा हो गया।

आईसीपीपीए के महासचिव राजीव अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आज हमें जितना मिलना चाहिए, उसका 35-40 प्रतिशत ही मिल रहा है... आज से ही हम बिजली उत्पादकों के लिए कोयले की आपूर्ति को पूरी तरह सामान्य बनाया जाए।’’

उन्होंने कहा कि आईपीपी विभिन्न कारणों से भंडारण नहीं करते हैं, जिसके चलते सुरक्षा भंडार खत्म हो जाता है और बाद में पूरी प्रणाली चरमरा जाती है।

उन्होंने कहा कि आईपीपी भंडारण नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि अगर कोई संकट है, तो पूरी सरकार उनकी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में निजी खपत के लिए बिजली उत्पादन करने वाले उत्पादकों (सीपीपी) को समस्या का सामना करना पड़ेगा।

देश में कुल 78,000 मेगावाट की स्थापित सीपीपी क्षमता में लगभग 40,000 मेगावाट (यानी 55 प्रतिशत) सीपीपी ताप-कोयला आधारित हैं, जिसके लिए हर साल 20 करोड़ टन कोयले की आवश्यकता होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Self-use power generation companies urge the government to make common supply of coal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे