मार्च तक करीब 50,000 छोटे, मझोले उद्यमों को ग्राहक बनाएगी सिक्योरनाऊ

By भाषा | Updated: December 19, 2021 12:07 IST2021-12-19T12:07:24+5:302021-12-19T12:07:24+5:30

SecureNow to target 50,000 small, medium enterprises by March | मार्च तक करीब 50,000 छोटे, मझोले उद्यमों को ग्राहक बनाएगी सिक्योरनाऊ

मार्च तक करीब 50,000 छोटे, मझोले उद्यमों को ग्राहक बनाएगी सिक्योरनाऊ

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर मुख्य रूप से लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) को वाणिज्यिक बीमा प्रदान करने वाली बीमा ब्रोकिंग कंपनी सिक्योरनाऊ ने इस वित्त वर्ष के अंत तक अपने ग्राहक आधार को 50,000 तक और अगले तीन वर्षों में 10 लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के सह-संस्थापक कपिल मेहता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एक दशक पुरानी कंपनी होने की वजह से सिक्योरनाऊ छोटे उद्यमों को बीमा बेचने को बड़े अवसर के रूप में देखती है। उन्होंने कहा कि यह बड़ा बाजार है और छोटे कारोबारों का देश में अन्य उद्यमों की तुलना में बीमा नहीं है।

मेहता ने कहा, ‘‘एसएमई को परंपरागत तरीके से बीमा बेचना बहुत महंगा पड़ता है। इसलिए हमने पिछले 4-5 साल में एक डिजिटल मंच तैयार किया है, जहां खरीदार अनेक विकल्पों पर विचार कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से उचित विकल्प चुन सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SecureNow to target 50,000 small, medium enterprises by March

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे