कोविड महामारी की दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा: सीईए

By भाषा | Updated: April 22, 2021 23:42 IST2021-04-22T23:42:44+5:302021-04-22T23:42:44+5:30

Second wave of Kovid epidemic will not have much impact on economy: CEA | कोविड महामारी की दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा: सीईए

कोविड महामारी की दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा: सीईए

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमणियम ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा पड़ने की आशंका नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर के शोधकर्ताओं के लिये दूसरी लहर के बारे में अनुमान जताना एक वास्तविक समस्या है।

सुब्रमणियम ने कहा, ‘‘...महामारी से संबद्ध कई शोधकर्ताओं ने यह अनुमान जताया है कि महामारी मई के बाद आगे नहीं जानी चाहिए। उसके आधार पर पर हमने कुछ आंतरिक आकलन किये हैं। मुझे लगता है कि इसका प्रभाव बहुत ज्यादा नहीं होगा।’’

फाइनेंशियल टाइम्स और द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित वेबिनार में उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी अर्थशास्त्रियों के लिये वास्तव में महामारी की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है।’’

सीईए ने कहा कि जहां तक कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सवाल है, इससे निपटने को लेकर पहले के मुकाबले काफी जानकारी है और इस बात की आशंका कम है कि भारत राष्ट्रीय स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second wave of Kovid epidemic will not have much impact on economy: CEA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे