एनटीपीसी की नबीनगर परियोजना की दूसरी इकाई चालू

By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:34 IST2021-04-01T21:34:13+5:302021-04-01T21:34:13+5:30

Second unit of NTPC's Nabinagar project commissioned | एनटीपीसी की नबीनगर परियोजना की दूसरी इकाई चालू

एनटीपीसी की नबीनगर परियोजना की दूसरी इकाई चालू

नयी दिल्ली, एक अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने बिहार के औरंगाबाद जिले में नबीनगर अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई चालू की है।

इसके साथ एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता 65,150 मेगावाट हो गयी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘नबीनगर पावर जनरेशन कंपनी लि. की नबीनगर अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई का परीक्षण कार्य पूरा हो गया है। उसे 31 मार्च, 2021 को एनटीपीसी समूह की स्थापित क्षमता में शामिल कर लिया गया है।’’ परियोजना के तहत 660-660 मेगावाट की तीन इकाइयां लगायी जानी है।

नबीनगर पावर, एनटीपीसी की पूर्ण अनुषंगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second unit of NTPC's Nabinagar project commissioned

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे