सेबीरॉयल ट्विंकल, साइट्रस चेक इन्स की संपत्तियां नीलाम करेगा सेबी

By भाषा | Updated: August 30, 2021 22:21 IST2021-08-30T22:21:23+5:302021-08-30T22:21:23+5:30

SEBI to auction properties of Sebiroyal Twinkle, Citrus Check Ins | सेबीरॉयल ट्विंकल, साइट्रस चेक इन्स की संपत्तियां नीलाम करेगा सेबी

सेबीरॉयल ट्विंकल, साइट्रस चेक इन्स की संपत्तियां नीलाम करेगा सेबी

पूंजी बाजार नियामक सेबी 25 सितंबर को रॉयल ट्विंकल स्टार क्लब और साइट्रस चेक इन्स की 97 संपत्तियों की नीलामी करेगा। यह नीलामी 350 करोड़ रुपये से अधिक के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी। सेबी ने यह कदम फर्जी 'टाइमशेयर' हॉलिडे प्लान की आड़ में कंपनियों द्वारा जुटाए गए हजारों करोड़ रुपये के कोष की वसूली की कोशिश के तहत उठाया है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को एक नोटिस में कहा कि वह 25 सितंबर को 350 करोड़ रुपये से अधिक के आरक्षित मूल्य पर इन कंपनियों की 97 संपत्तियों की नीलामी करेगा। नोटिस के मुताबिक नीलामी ऑनलाइन की जाएगी। नीलाम की जाने वाली संपत्तियों में भूखंड, कार्यालय परिसर, एक कार पार्किंग क्षेत्र और महाराष्ट्र में एक दुकान शामिल है। इसके अलावा, नियामक कुल 8.28 लाख रुपये के आरक्षित मूल्य पर रॉयल ट्विंकल, ट्विंकल हॉस्पिटैलिटी और साइट्रस रिसॉर्ट्स के चार वाहनों की नीलामी करेगा। इन वाहनों में टाटा इंडिका, स्कोडा सुपर्ब एलिगेंस और महिंद्रा लोगन शामिल हैं। इनके अलावा नियामक 17 सितंबर को 68.54 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर इन कंपनियों की कुछ संपत्तियों की भी नीलामी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI to auction properties of Sebiroyal Twinkle, Citrus Check Ins

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :SEBI